Bihar Weather Today: बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, नहीं सताएगी उमस और गर्मी, झमाझम होगी बारिश; IMD Rain Alert

Bihar Weather Today: बिहार में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। आज मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों में हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। आइए आपको बताएं किन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट -

बिहार में आज मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार तेज होने लगी है। आज 12 अगस्त को बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज बिहार के 16 जिलों में बारिश होगी, जिसमें से 4 जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी पटना में बीते दिन हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या रही। कई स्थानों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, जिसके चलते मार्केट और आसपास की दुकानें भी बंद रही। पटना में आज भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

औरंगाबाद, रोहतास, गोपालगंज, सिवान, सारण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, रोहतास, गोपालगंज, सिवान, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा में हल्की बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed