Bihar Weather: बिहार में जानलेवा हुई बारिश! कहीं बिजली गिरने की तो कहीं बाढ़ की आशंका, आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में बारिश का कहर बरस रहा है। कहीं भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है तो वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने से लोगों की जान जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार में आज मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव और नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण बिहार के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां बारिश अब जानलेवा होती जा रही है। बिजली गिरने से लोगों की जान जा रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है। साथ ही पुलों के टूटने की खबर भी सामने आ रही है। सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मधुबनी-सीतामढ़ी सहित बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र, पटना की रिपोर्ट के अनुसार, आज कैमूर, बक्सर, रोहतास, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बिहार के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमुर में आंधी, वज्रपात, बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed