Bihar Weather Today: बिहार में जारी भारी बारिश का सिलसिला, उमस वाली गर्मी से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Bihar Weather Today: पूरे बिहार में मानसूनी बारिश होने से राज्य का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: मानसून ने बिहार के सभी जिलों में दस्तक दे दी है। पूरे बिहार में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। मानसून के एक्टिव होते ही गर्मी से परेशान बिहार के लोगों को राहत मिली। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते बिहार के तापमान में कमी आई , जिससे मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना हुआ है। बिहार के सुहावने मौसम के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा, आज राज्य में मौसम का हाल, किन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट -
बिहार में कहां हुई कितनी बारिश
बिहार के कई जिलों मे तेज बारिश तो वहीं कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग के अनुसार, नालंदा में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद जहानाबाद में 39.4, वैशाली में 29.8, बेगूसराय में 24.7, खगड़िया में 29.2, नवादा में 29.7, छपरा में 23.3, पटना में 21.5, सिवान में 20.9, अरवल में 16.4 और गया में 16.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब नहीं सताएगी उमस वाली गर्मी, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या नहीं
इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कई जिलों में बहुत भारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधेपुरा में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सौपाल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Monsoon Live Update: देशभर में मॉनसूनी बारिश, यूपी में छाए काले बादल, उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट
भारी बारिश से कारण बढ़ा नदियों का जलस्तर
मानसून के चलते बिहार में हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में कई स्थानों पर ब्रिज टूटने की घटना सामने आई। वहीं कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नदी किनारे पर रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है। जहां एक तरफ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ते जलस्तर के साथ बाढ़ का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम 04 जुलाई 2025 : एसी-कूलर करेंगे आराम, आंधी के साथ बारिश होगी मूसलाधार; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी

Sonipat Accident: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी गाड़ी, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Delhi Encounter: नंदू गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दीपक हत्याकांड में आया था नाम

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: राजस्थान में बरसात का दौर बरकरार, गुजरात में मानसून का कहर, अधिकांश इलाकों में हुआ जलभराव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited