Bihar Weather Today: बिहार में जारी भारी बारिश का सिलसिला, उमस वाली गर्मी से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Bihar Weather Today: पूरे बिहार में मानसूनी बारिश होने से राज्य का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: मानसून ने बिहार के सभी जिलों में दस्तक दे दी है। पूरे बिहार में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। मानसून के एक्टिव होते ही गर्मी से परेशान बिहार के लोगों को राहत मिली। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते बिहार के तापमान में कमी आई , जिससे मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना हुआ है। बिहार के सुहावने मौसम के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा, आज राज्य में मौसम का हाल, किन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट -

बिहार में कहां हुई कितनी बारिश

बिहार के कई जिलों मे तेज बारिश तो वहीं कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग के अनुसार, नालंदा में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद जहानाबाद में 39.4, वैशाली में 29.8, बेगूसराय में 24.7, खगड़िया में 29.2, नवादा में 29.7, छपरा में 23.3, पटना में 21.5, सिवान में 20.9, अरवल में 16.4 और गया में 16.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कई जिलों में बहुत भारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधेपुरा में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सौपाल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
End Of Feed