Bihar Weather Today: बिहार में मौसम की अजब-गजब चाल, कहीं बरसात तो कहीं वज्रपात के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार में पटना समेत आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Bihar Weather Today

बिहार में आज झमाझम बरसेंगे मेघ

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। इन जिलों में बिहार की राजधानी पटना भी शामिल है। राजधानी समेत कई जिलों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं बिहार के कई जिले हैं, जहां लोगों को गर्मी से राहत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और बारिश का दौर भी जारी रहेगा। बिहार वासियों को नवरात्रि के दौरान गर्मी से राहत रहेगी। विभाग ने ये भी बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

बिहार के इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और औरंगाबाद में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और पेड़ के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है।

इन जिलों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार की राजधानी पटना समेत नालंदा, नवादा, गया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। शहर में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। विभाग के अनुसार, इन शहरों में आज बारिश होने की 30 से 40 प्रतिशत संभावना है। बारिश से इन जिलों में मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited