Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। यहां शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के लोग ठंड से बचने के लिए हीटर, अलाव का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में बिहार में ठंड और बढ़ने वाली है।
सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी
Bihar Weather Today: बिहार में नए साल की शुरुआत से ही भयंकर ठंड पड़ रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। यहां रातों के साथ दिन भी बहुत ठंडा बना हुआ है। शीतलहर और कोल्ड डे के कारण लोगों को कांपता हुआ देखा जा सकता है। सही मायनों में बिहार में हांड कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है। दिन-प्रतिदिन यहां ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। लोग घरों में हीटर चलाकर ठंड से बचने कि कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा। इसलिए आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है। इसलिए लोगों को खास ख्याल रखने और अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
बिहार के इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, वैशाली, मधुबनी, सीतामढ़ी, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसरा, लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और माधेपुरा में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमूई में कोहेर का येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण प्रदेश में दृश्यता पर असर पड़ा है। सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी प्रभावित हुई है। ट्रैक पर ट्रेन और सड़कों पर गाड़ियों को रेंगते हुए देखा जा रहा है। सुबह के समय कोहरा इतना अधिक होता है कि कुछ मीटर दूर का रास्ता भी सही से दिखाई नहीं दे रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को धीमी गति में लाइट जलाकर चलने की सलाह दी गई है ताकि सड़क दुर्घटना के खतरे से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें - UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
आगामी दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी बिहार के मौसम को प्रभावित कर रही है। प्रदेश में आने वाले दिनों में बर्फीली पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान के साथ अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7 जनवरी से 8 जनवरी को प्रदेश में तेज गति से पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होगी और तापमान तेजी से नीचे गिरेगा। इस दौरान पारा 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Prashant Kishor: यह फिल्म है, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर है, वैनिटी वैन है..., PK के आंदोलन पर तेजस्वी का तंज
Prashant Kishor News: रिहा हो गए प्रशांत किशोर, मिल गई बिना शर्त जमानत
यूपी के बिजनौर में इंसानियत शर्मसार, 60 साल के व्यक्ति ने मासूम से किया रेप; गिरफ्तार
महाकुंभ की रंगत में रंगा प्रयागराज रेलवे स्टेशन, अद्भुत कलाकृतियों का अनूठा नजारा
महाराष्ट्र में खेत में पानी आपूर्ति को लेकर खूनी झड़प, तीन लोगों की मौत, चार घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited