Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत

Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। यहां शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के लोग ठंड से बचने के लिए हीटर, अलाव का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में बिहार में ठंड और बढ़ने वाली है।

सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी

Bihar Weather Today: बिहार में नए साल की शुरुआत से ही भयंकर ठंड पड़ रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। यहां रातों के साथ दिन भी बहुत ठंडा बना हुआ है। शीतलहर और कोल्ड डे के कारण लोगों को कांपता हुआ देखा जा सकता है। सही मायनों में बिहार में हांड कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है। दिन-प्रतिदिन यहां ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। लोग घरों में हीटर चलाकर ठंड से बचने कि कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा। इसलिए आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है। इसलिए लोगों को खास ख्याल रखने और अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

बिहार के इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, वैशाली, मधुबनी, सीतामढ़ी, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसरा, लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और माधेपुरा में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।

End Of Feed