Bihar Weather Today: बिहार में मानसून के बाद भी नहीं गर्मी से राहत,19 जिलों में जारी लू का अलर्ट, जानें कब होगी राहत की बारिश
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी थी। लेकिन उसके बाद भी कई जिले ऐसे हैं जहां भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है।
बिहार में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार के कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। बिहार में मानसून के प्रवेश होने के बाद भी कई जिले लू की चपेट में है। मानसून ने 20 जून को बिहार में प्रवेश किया और उसके बाद से रक्सौल में अटका हुआ है। इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे ने बताया कि अगले तीन से चार दिन में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने ये भी बताया कि तब तक बिहार के दक्षिण पश्चिम हिस्से में हीटवेव और गर्म दिन रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में मानसूनी बारिश होने की संभावना 26 जून से है। इस बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा मौसम का हाल और किन जिलों में जारी किया गया लू का अलर्ट -
बिहार में मानसून के बीच जारी हीटवेव का अलर्ट
बिहार में 20 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। लेकिन फिर भी कई जिले ऐसे हैं, यहां अभी भी हीटवेव का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, पटना, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जुमई, मुंगेर, खागरिया, भागलपुर और बांका जिला शामिल है। बता दें कि इसमें से कई जिले ऐसे भी हैं, जिसमें गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
ये भी पढ़ें - UP Monsoon Update: यूपी में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हीटवेव का अलर्ट, इस पॉइंट से मानसून की होगी एंट्री; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
पटना सहित कई जिलों में आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पटना, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में आंधी की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चले सकती हैं।साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बारिश की बौछार आने की संभावना भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited