Bihar Weather Today: बिहार में जारी बरसात का दौर, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस बीच करीब 17 गांव बाढ़ की चपेट में है।

बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में थमने के आसार भी कम है। विदाई से पहले प्रदेश में मानसून झमाझम बरस रहा है। मानो सीजन में 27 प्रतिशत कम रही बारिश की पूर्ति अभी हो जाएगी। बारिश से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। इस बीच कहीं बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हो रही बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। बिहार के 17 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लाखों प्रभावित लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने एक जिले में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज बिहार में मौसम का हाल -

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, किशनगंज, बांका, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, खटिहार और मधेपुरा में वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसके अलावा अन्य शहरों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।

आगामी दिनों में भी बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने बताया उत्तर-पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बिहार में 15 अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रहेगा। विदाई से पहले बिहार में मानसूनी बारिश कहीं लोगों को राहत दे रही है तो अधिकतर हिस्सों में आफत बनी हुई है। बाढ़ के बीच बारिश लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा रही है।
End Of Feed