बिहार में सर्द हवाओं और बारिश का डबल अटैक, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; जानें मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। यहां कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो रही है। पछुआ हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
बिहार का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार के मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिल रहा है। यहां पछुआ हवाएं को चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। तेज हवाओं के कारण यहां न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है। बता दें कि यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम तापमान है। बदलते मौसम को देखते हुए माना जा रहा है कि बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज और आने वाले दिनों में मौसम का हाल -
ये भी पढ़ें - Weather Today: रजाई और कंबल रखें तैयार, बारिश से होगी Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड की शुरुआत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिल रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव भी राज्य के मौसम पर देखा जा रहा है। इतना ही नही, उत्तर-पूर्वी असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इससे पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के मिश्रण से राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बिहार में 8 और 9 दिसंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। सर्द हवाओं के साथ बारिश होने से यहां कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें - UP Weather: यूपी में सर्दी की पहली बारिश की दस्तक, पारा गिरने से बढ़ेगी ठंड, कल इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
इन जिलों में कोहरे और पछुआ हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना, वैशाली, दरभंगा, कटिहार, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, मुजफ्फरनगर और समस्तीपुर जिले में सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी और दोपहर के समय अच्छी धूप खिली रहेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, पटना, लखीसराय व आसपास के इलाकों में पछुआ हवा चलने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे बिहार में ठंड का स्तर और बढ़ेगा और कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत होगी। इस दौरान तापमान के 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited