बिहार में सर्द हवाओं और बारिश का डबल अटैक, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; जानें मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। यहां कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो रही है। पछुआ हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: बिहार के मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिल रहा है। यहां पछुआ हवाएं को चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। तेज हवाओं के कारण यहां न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है। बता दें कि यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम तापमान है। बदलते मौसम को देखते हुए माना जा रहा है कि बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज और आने वाले दिनों में मौसम का हाल -

तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर बिहार के मौसम पर देखने को मिल रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव भी राज्य के मौसम पर देखा जा रहा है। इतना ही नही, उत्तर-पूर्वी असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इससे पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के मिश्रण से राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बिहार में 8 और 9 दिसंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। सर्द हवाओं के साथ बारिश होने से यहां कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

इन जिलों में कोहरे और पछुआ हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना, वैशाली, दरभंगा, कटिहार, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, मुजफ्फरनगर और समस्तीपुर जिले में सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी और दोपहर के समय अच्छी धूप खिली रहेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, पटना, लखीसराय व आसपास के इलाकों में पछुआ हवा चलने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे बिहार में ठंड का स्तर और बढ़ेगा और कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत होगी। इस दौरान तापमान के 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है।

End Of Feed