Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज, कई जिलों में बारिश की अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
बिहार का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बदलने लगा है। यहां ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दिसंबर महीने की शुरुआत में मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन दिन गुजरने के साथ तापमान में आई कमी से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड का आगाज होने लगा है। प्रदेश के 13 से अधिक शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है। कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच दोपहर में खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी ठंड और बढ़ेगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिहार में आज का मौसम
बिहार में सुबह-शाम के दौरान कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा। यहां सर्द हवाओं के कारण लोगों को कांपते हुए देखा जा सकता है। ठिठुरन वाली ठंड से लोगों को दोपहर के समय खिली तेज धूप से कुछ राहत मिल रही है। लेकिन शाम होते-होते फिर ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बदरा, कड़ाके की ठंड की होगी शुरुआत, रजाई और कंबल रखें तैयार
बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को बिहार के पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे तापमान में और कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत गया, समस्तीपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया में सुबह और देर रात के दौरान हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।
बिहार में जारी रहेगा पछुआ हवाओं का बहाव
बिहार में बीते कई दिनों से पछुआ हवाएं चल रही हैं। इन सर्द हवाओं की वजह से ही प्रदेश के तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है। बिहार में ठंड बढ़ाने के पीछे पछुआ हवाओं की अहम भूमिका है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी पछुआ हवाओं का बहाव जारी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited