Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज, कई जिलों में बारिश की अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बदलने लगा है। यहां ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दिसंबर महीने की शुरुआत में मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन दिन गुजरने के साथ तापमान में आई कमी से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड का आगाज होने लगा है। प्रदेश के 13 से अधिक शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है। कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच दोपहर में खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी ठंड और बढ़ेगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बिहार में आज का मौसम

बिहार में सुबह-शाम के दौरान कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा। यहां सर्द हवाओं के कारण लोगों को कांपते हुए देखा जा सकता है। ठिठुरन वाली ठंड से लोगों को दोपहर के समय खिली तेज धूप से कुछ राहत मिल रही है। लेकिन शाम होते-होते फिर ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को बिहार के पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे तापमान में और कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत गया, समस्तीपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया में सुबह और देर रात के दौरान हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।

End Of Feed