Bihar Weather Today: बिहार में मौसम हुआ बेईमान, कोहरे और ठंड ने किया परेशान, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम के मिजाज बदल रहे हैं। यहां सुबह-शाम कंपकंपा देने वाली सर्दियां पड़ रही है। दोपहर के समय धूप खिली रहने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है।
बिहार का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बदलने लगा है। कंपकंपाने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यहां ठंड का स्तर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सुबह-शाम के दौरान लोगों को कांपते हुए देखा जा रहा है। दोपहर के समय खिली धूप से बिहार के लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बिहार के मौसम में अचानक बदलाव आया है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसमें प्रदेश की राजधानी पटना भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पटना में कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश से तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई है।
बिहार के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और खगड़िया में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे का कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित रहेगी। लोगों को सुबह के समय सतर्क रहकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, लखनऊ समेत 43 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
इन जिलों में पछुआ हवा का बहाव
आईएमडी की मानें तो आज बिहार के कई जिलों में पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इन जिलों में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद और आसपास के इलाकों में पछुआ हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
मेमू-विशेष ट्रेनें डायरेक्ट पहुंचाएंगी महाकुंभ, 8 जोड़ी नई गाड़ियों का हुआ इंतजाम; MP के इन शहरों से करें यात्रा
रांची में बड़ा हादसा, तिरू वॉटर फॉल में तीन युवक डूबे, नई कार खरीदकर पहुंचे थे पिकनिक मनाने
दो नए राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाला Expressway इसी साल होगा शुरू; 8 घंटे का समय भी बचेगा
Noida: बालक इंटर कॉलेज से लापता हुए 4 छात्र, यहां से बरामद हुआ एक, 3 का अता पता नहीं
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited