Bihar Weather Today: बिहार में तापमान में उतार-चढ़ाव, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। यहां अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो कभी बढ़ोतरी। बिहार का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इस साल मानसून के दौरान बारिश भी सामान्य से कम दर्ज की गई है और अब नवंबर समाप्ति की ओर है, लेकिन यहां ठंड की अभी ठीक तरह से शुरुआत नहीं हो पाई है। पछुआ हवाओं के चलने का भी ठंड पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे बिहारवासी बढ़ते प्रदूषण से परेशान होने लगे हैं। बिहार में प्रदूषण का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई जिलों की एयर क्वालिटी खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कई जिलों में सुबह के समय में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाई रहेगी। सुबह और देर रात के दौरान हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है, लेकिन दिन में मौसम साफ बना रहता है। शाम होते-होते तापमान में फिर गिरावट होगी और हल्की ठंड की शुरुआत होगी। बिहार में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। आसमान साफ रहेगा और आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है।

कब बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह तापमान ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत होगी।

End Of Feed