Bihar Weather Today: बिहार में बदली मौसम की चाल, इन जिलों में वज्रपात की आशंका; जानें आज बारिश होगी या नहीं

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने फिर करवट ली। यहां बारिश का दौर थमने लगा है। उत्तर-पूर्वी और दक्षिण पूर्वी बिहार में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन बारिश की संभावना कम है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। यहां मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर जारी है। बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के अलर्ट के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं कई जिले ऐसे भी हैं जहां अभी गर्मी का प्रकोप जारी है। इन जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान बढ़ने वाला है, जिससे गर्मी भी बढ़ेगी। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

बिहार में वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्वी बिहार और दक्षिण-पूर्वी बिहार में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां विभाग ने वज्रपात और आंधी की आशंका जताई है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। पटना मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, मधेपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात की आशंका है।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आने वाले दिनों में बारिश का दौर पूरी तरह से थम जाएगा। आज भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ने लगेगी। राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। हालांकि सुबह-शाम तापमान में कमी रहेगी और लोगों को राहत मिलेगी।

End Of Feed