Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 10 जिलों में कोहरे का अलर्ट; जानें गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है। यहां कड़ाके की ठंड के बीच 110 जिलों कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड से राहत मिलने के आसार कम है।

बिहार में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का कहर अभी भी जारी है। पछुआ हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन महसूस की जा रही है। कंपकंपा देने वाली इस सर्दी में लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में भी बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री के बीच बना रहेगा। हवाओं की गति 9 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की संभावना है। आइए अब आपको बताएं आज और 26 जनवरी को कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल -
बिहार के किन जिलों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के फोरकास्ट के अनुसार, आज बिहार के 10 जिलों गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया और मधेपुरा में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दृश्यता प्रभावित रहेगी। कोहरे का कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित है। यहां ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं सड़क मार्गों पर वाहन चालकों को धीमी गति में लाइट जलाकर गाड़ियां चलाने की सलाह दी जा रही हैं। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहते हुए यात्रा करने की सलाह दी है, ताकि कोहरे के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सके।
गणतंत्र दिवस पर कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन भी घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, दरभंगा, बांका, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। इन दौरान इन स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री तक रह सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

AIIMS भोपाल को मिले दो 'भीष्म क्यूब' हॉस्पिटल, आपदा में 12 मिनट में तैयार होगा पोर्टेबल अस्पताल

Jaipur : सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मरीजों को बड़ी राहत, लगाया गया नया AC कूलिंग सिस्टम

कानपुर हॉस्टल में अचानक पहुंचे डीन, एकदम आया ठंडी हवा झोंका; स्टूडेंट्स की खिड़की पर दिखा...

मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, आंधी-बारिश से तापमान में आएगी भारी गिरावट; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

UP में बड़ा एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार दीवार में घुसी; दूल्हे समेत 5 बारातियों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited