Bihar Weather Today: बिहार में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें कब होगी बारिश; IMD ने बताया सबकुछ
Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार के कुछ जिलों में बारिश होन की संभावना है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
बिहार में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा है। तपती-जलती गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच चल रही हीटवेव यानी लू से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। वहीं आने वाले कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान में कुछ हद तक कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं आज कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल...
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
बिहार के कई जिलों में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 2 मई यानी आज लू चलेगी। मौसम विभाग द्वारा जमुई, भागलपुर, बांका जिले में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं सीतामढ़ी, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, मधुबनी और नवादा में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले में 5 मई तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढे़ं - UP Weather Forecast: यूपी में 4 मई को बरेसेंगे बदरा, बारिश से कूल-कूल होगा मौसम, जानें आज कैसा रहेगा तापमान
कब मिलेगी हीटवेव से राहत
मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कई जिलों में लोगों को जल्द ही हीटवेव से राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार 24 घंटे में बिहार के मौसम में बदलाव होगा, जिससे कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार के मौसम पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 4 और 5 मई को कोसी, सीमांचल और उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। विभाग के अनुमान के अनुसार, इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 4 मई से मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिले मे मौसम बदलने की संभावना जताई गई। साथ ही हल्की बारिश या बौछार होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिल इतने वोट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited