Bihar Weather Today: बिहार में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें कब होगी बारिश; IMD ने बताया सबकुछ

Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार के कुछ जिलों में बारिश होन की संभावना है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा है। तपती-जलती गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच चल रही हीटवेव यानी लू से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। वहीं आने वाले कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान में कुछ हद तक कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं आज कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल...

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

बिहार के कई जिलों में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 2 मई यानी आज लू चलेगी। मौसम विभाग द्वारा जमुई, भागलपुर, बांका जिले में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं सीतामढ़ी, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, मधुबनी और नवादा में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले में 5 मई तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed