Bihar Weather Today: बिहार में सर्दी का सितम, कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी, ठंड से राहत मिलने के आसार कम

Bihar Weather Today: बिहार में सर्दी का सितम अभी जारी है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 29 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसमें से 5 जिलों में कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। बिहारवासियों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार कम है। पछुआ हवाएं चलने से ठंड बढ़ रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही कंपकंपा देने वाली सर्दी की शुरुआत हो जाती है। यहां शरीर सुन्न कर देने वाली ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। पछुआ हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को बाहर जाते समय सिर ढकने की सलाह दी है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 29 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 5 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के गोपालगंज, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, पटना, नालंदा और जहानाबाद में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस जिलों में विजिबिलिटी प्रभावित रहेगी। कम दृश्यता के कारण सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ेगा।

बिहार के इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सारण में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सर्द रातों के साथ भी सर्द रहेगा। सर्द हवाओं के कारण तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। ठंड से बचने के लिए बिहार के लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।

End Of Feed