Bihar Weather Today: बिहार के इन 7 जिलों में होगी बारिश, तेज हवा के साथ वज्रपात के आसार, जानिए कैसा रहेगा कल का हाल

Bihar Weather Today: आज ईद के मौके पर बिहार का मौसम करवट लेने वाला है। बिहार में इन 7 शहरों में गर्म हवा, बादल गरजन के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी बरतने को कहा है। जानिए कल कैसा रहेगा मौसम का हाल-

आज बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: आज ईद के मौके पर बिहार का मौसम कवरट लेने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के 7 जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने चेतावनी बरतने को कहा है। आज राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल के लिए तेज हवा चलने की बात कही है। वहीं कई जिलों में बादल गरजन के साथ वज्रपात और हल्की वारिश होने की भी संभावना जताई है। जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल...

इन 7 जिलों में येलो अलर्ट

आज भभुआ, रोहतास, औरंगबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में 30-40 किमी प्रति घंटा के रफ्तार के साथ तेज हवा चलने की बात कहीं गई है। साथ ही वज्रपात और हल्की वारिश होने की भी संभावना जताई है। इन 7 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों का मौसम आज शुष्क रहने वाला है। हालांकि, दिन में बादल छाए रहने के अनुमान हैं।

बादल छाए रहने से गर्मी से राहत

End Of Feed