Bihar Rain Forecast: बिहारवासी तैयार रखें छाता! बारिश का बड़ा अलर्ट; काले बदरा बढ़ाएंगे कड़ाके की सर्द

Rain Alert in Bihar: बिहार में आने वाले दिनों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में तेज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है। आइये जानते किन जिलों पर इसका असर रहेगा।

बिहार में बारिश का अलर्ट

Rain Alert in Bihar: देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम करवट ले चुका। जहां, 31 जनवरी से राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कुछ जिलों में सर्दी के सितम के बीच बारिश हो रही है। वहीं, अब बिहार में भी चक्रवातीय परिसंचरण के एक्टिव होने से मौसम में तेजी के साथ तब्दीली देखने को मिल रही है। पटना मौसम विज्ञान के मुताबिक, पश्चिमी बिहार के आसपास मंगलवार से ही चक्रवातीय परिसंचरण का दबाव बना हुआ है। इसके प्रभाव से राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है। आने वाले एक दो दिन में चमक गरज के साथ कई इलाकों में बारिश की आशंका है। बारिश के अलर्ट से मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम लोगों को और परेशान कर सकता है।

मोतिहारी सर्वाधिक ठंडा

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले चार दिन से हवा के बहने की दिशा में परिवर्तन नजर आ रहा है। बादल छाए रहने से पटना समेत 22 जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड पर असर पड़ रहा है। लोगों को ठंड से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश के बाद बादल छटने से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो सकता है। बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी सर्वाधिक ठंडा रहा है।

सर्द के साथ घना कोहरा बना मुसीबत

वहीं, राज्य के ज्यदातर हिस्सों में कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। घने कोहरे कारण विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक नजर आ रही है। ऐसे में पटना से उड़ान भरने वाले विमान और रेल सेवाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कई विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। जबकि, ट्रेनें बड़ी संख्या में अपने निर्धारित समय से कई घंटो विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed