Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला, दिवाली पर बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather Updates: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। भले ही बिहार में चक्रवात दाना का असर खत्म हो गया है, लेकिन कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही नवंबर से बिहार में ठंडक का एहसास होना शुरू हो जाएगा।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर अब खत्म हो गया है। हालांकि, आज भी पटना का आसमान बादलों से ढका हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर महीने की शुरुआत से बिहार में ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक आते-आते कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के एस.के. पटेल के अनुसार, नवंबर में तापमान में थोड़ी सी गिरावट आएगी, लेकिन दिसंबर में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आज बिहार के कई ज़िलों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जैसे ज़िलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

बिहार में कम बारिश

मौसम विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में इस बारिश के मौसम में अब तक सामान्य से 66% कम बारिश हुई है। राज्य में अब तक सिर्फ 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश गया में हुई है, जबकि जमुई में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

End Of Feed