Bihar Weather: बिहार में सर्दी का इंतजार खत्म, कड़ाके की ठंड झेलने के लिए रहें तैयार; जानें आज का मौसम

Bihar Weather Updates: बिहार में मौसम ने करवट ली है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में सर्दी का इंतजार खत्म हो गया है। अब बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में आज मौसम शुष्क रहेगा।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार के लोगों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं, क्योंकि राज्य में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं ने बिहार में हल्की धुंध और सामान्य से अधिक तापमान बनाए रखा था, लेकिन अब मौसम ने करवट ली है और पछुआ हवाओं के आगमन से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है।

बिहार में तापमान में गिरावट

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से बिहार में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। हालांकि, अभी इन हवाओं की रफ्तार धीमी है, लेकिन यह तापमान को कम करने के लिए पर्याप्त है। आईएमडी का कहना है कि बिहार में सर्दी ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। इसलिए, लोगों को सर्दी से बचने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

कड़ाके की ठंड की संभावना

एसके पटेल ने चेतावनी दी है कि इस साल बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसका मुख्य कारण ला नीना का प्रभाव है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में न्यूनतम तापमान बहुत महत्वपूर्ण होता है और अब हवा के रुख बदलने के साथ ही ठंड का असर महसूस होने लगा है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा, जिससे ठंडी हवाएं लोगों को कंपा देंगी।

End Of Feed