Bihar Weather Updates: बिहार में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, 13 जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather Updates: बिहार में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बीते दिनों हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके साथ ही गुरुवार के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें अपने शहर के मौसम का हाल।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Today: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी पूरी तरह से वापस नहीं हुआ है। कई जगहों पर अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पुरवा हवा चलने के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में बादल बन रहे हैं। वहीं, 12 अक्टूबर (विजयादशमी) से पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे पूरे राज्य का मौसम साफ हो जाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि आज (10 अक्टूबर) राज्य के 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में भागलपुर, मुंगेर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और समस्तीपुर शामिल हैं। आईएमडी की मानें तो इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन जिलों में हुई बारिश

इधर, बिहार में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बेगूसराय में हुई है, जहां 49.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बांका, नवादा, जमुई, लखीसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर आदि जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश हुई है। वहीं, पटना सहित कई अन्य जिलों में भी दोपहर के बाद बारिश हुई। हालांकि, इतनी बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। पटना का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री बढ़कर 34.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। राज्य का औसत तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

End Of Feed