Bihar Weather: बिहार में चक्रवात दाना का कहर, आंधी-तूफान और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित; पढ़े ताजा अपडेट

Bihar Dana Cyclone Updates: चक्रवाती तूफान दाना (Dana) का असर बिहार (Bihar Weather) में दिखने लगा है। बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। पढ़े बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम।

फाइल फोटो।

Bihar Dana Cyclone Updates: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है, जहां पहले गुलाबी ठंड ने दस्तक दी थी। वहां अब बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से बदल चुका है, क्योंकि बिहार में दाना चक्रवात का प्रकोप लगातार जारी है। राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्णिया के रूपौली में सबसे अधिक 101 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को 11 जिलों में हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

इन जिलों में हुई बारिश

दाना चक्रवात के कारण बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पूर्णिया का रूपौली सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां 101 मिमी बारिश दर्ज की गई। कटिहार में भी 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांका, जमुई, खगड़िया, नवादा, लखीसराय, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और बेगूसराय जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

जिलाबारिश (मिमी)
पूर्णिया (रूपौली)101
कटिहार85
बांकाहल्की से मध्यम
जमुईहल्की से मध्यम
खगड़ियाहल्की से मध्यम
नवादाहल्की से मध्यम
लखीसरायहल्की से मध्यम
मधेपुराहल्की से मध्यम
सुपौलहल्की से मध्यम
मुंगेरहल्की से मध्यम
बेगूसरायहल्की से मध्यम
End Of Feed