Bihar Rain Updates: बिहार में जल प्रलय, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; इन जगहों पर बाढ़ का खतरा

Bihar Rain Update: मॉनसून के आखिरी दौर में भी बिहार में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। विदाई से पहले जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के कई इलाकों भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान भारी बारिश से बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है, जिसे लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है-

बिहार का मौसम

Bihar Rain Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है। राज्य के अगल-अलग भागों में अचानक हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिम और पूर्वी चंपारण सहित सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

अगले 24 घंटों में बाढ के आसार

विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने से हल्की से मध्यम स्तर की बाढ़ आने का खतरा है। जिसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और पूर्वानुमान के देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर समेत गंगा के किनारे स्थित लगभग 12 जिले पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और मूसलाधार बारिश के बाद नदियों के बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 13.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

End Of Feed