Weather Updates: बिहार में कुदरत का कहर, नौ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट; बिजली गिरने से आठ की मौत

Bihar Weather Updates: बिहार में कुदरत का कहर जारी है। मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने इस पर दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है।

सांकेतिक फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने तथा अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इनमें अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया।

इन जिलों में रेड अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन/आकाशीय बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। रेड अलर्ट का मतलब है ‘कदम उठाएं’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है ‘सतर्क रहें’, ‘येलो अलर्ट’ का मतलब ‘निगरानी बनाए रखें और जानकारी हासिल करते रहें’ और ‘ग्रीन अलर्ट’ का मतलब है ‘कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं।’

बताया गया है कि कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में कुछ स्थानों पर अगले चार-पांच दिन में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है। अगले चार-पांच दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है।

End Of Feed