बिहार को मिलेंगे 4 सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन; जानें किन जिलों को मिलेगा फायदा
Bihar News: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने 2 दिवसीय बिहार दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोरदार स्वागत की तैयारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज करेंगे बिहार का दौरा
Bihar News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बिहार आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार की सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना आने के बाद जेपी नड्डा सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे पर बिहार में कई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे और दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का भी मुआयना करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा भाजपा के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जेपी नड्डा इस दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबियों से 142 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया
दरभंगा समेत इन जिलों को मिलेगा फायदा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भागलपुर के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहां से वे गया जाएंगे। गया में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। नड्डा सात सितंबर को पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल को देखने जाएंगे। इसके बाद वे दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। वे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। मुजफ्फरपुर और दरभंगा में केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है। 7 सितंबर को देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited