मनीष कश्यप का नया VIDEO आया सामने, जेल जाने से पहले रोने लगा
बिहार पुलिस ने रविवार को मनीष कश्यप को विशेष अदालत के सामने पेश किया, जिसके बाद उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि तमिलनाडु पुलिस भी मनीष को रिमांड पर ले सकती है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप (स्क्रीनग्रैब)
संबंधित खबरें
कब का है वीडियो मनीष कश्यप का यह वीडियो उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद का बताया जा रहा है। दरअसल, चंपारण से यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने मनीष को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें, बिहार की आर्थिक अपराध इकाई शाखा ने मनीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया था। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना व दिल्ली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। इस दौरान मनीष के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया था।मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो किया था वायरल
बता दें, मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ बिहार में 14 तो तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस के बार-बार प्रयास के बाद भी जब मनीष कश्यप पेश नहीं हुए तो पुलिस ने आरेापी के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की, जिसके बाद कश्यप ने सरेंडर कर दिया।
तमिलनाडु पुलिस भी ले सकती है रिमांड पर इस बीच खबर है कि मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बिहार पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद अब तमिलनाडु पुलिस भी आरोपी मनीष कश्यप को रिमांड पर ले सकती है, इस बात की संभावना जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Mumbai की आरे कॉलोनी में पेड़ों पर नहीं चलेगा 'आरा'! सुप्रीम कोर्ट ने कटाई को लेकर BMC को चेताया
Chhattisgarh: हसदेव नदी के किनारे 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म मिला, अब बनेगा फॉसिल्स पार्क
आज का मौसम, 10 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
कल का मौसम 11 January 2025: आंधी-तूफान बारिश ओलावृष्टि से बढ़ेगा जाड़ा, बर्फबारी-कोहरे के साथ गिरेगा पाला; कोल्ड डे का अलर्ट
दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited