फर्जी है तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का वीडियो, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव, कहा- BJP का काम है अफवाह फैलाना

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमलों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया। बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तमिलनाडु दौरे को लेकर निशाना साधा। इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा में बताया कि बिहार के किसी व्यक्ति ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन यह 'फर्जी' है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है। वे गुमराह क्यों कर रहे हैं?

Tejashwi Yadav

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले दिखाने वाले वीडियो पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू (C Sylendra Babu) ने बयान दिया है कि बिहार के किसी व्यक्ति ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन यह 'फर्जी' है। उन्होंने कहा कि दो वीडियो पोस्ट किए गए हैं और दोनों फर्जी हैं। यह दिखाने के लिए किया गया है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूर सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है। वे गुमराह क्यों कर रहे हैं? अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमारी सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों कार्रवाई करेंगे।

प्रवासी मजदूरों पर हमलों पर सीएम नीतीश ने दिया ये निर्देश

गौर हो कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमलों की खबरों पर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले को देखने का निर्देश दिया वहीं विपक्षी बीजेपी ने डिप्टी सीएम के दक्षिणी राज्य के दौरे की आलोचना की। नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि मुझे न्यूज पेपर के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे प्रदेश के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके तुरंत बाद हालांकि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि तमिलनाडु में पुलिस द्वारा रिपोर्टों को भ्रामक और अफवाह करार देते हुए कहा है कि सभी हिंदी भाषी लोग उस राज्य में सुरक्षित हैं।

'बिहारियों पर हमले हो रहे हैं, डिप्टी सीएम तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर बिहारी स्वाभिमान के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अफसोस की बात है कि ऐसे समय में जब तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले हो रहे हैं, हमारे डिप्टी सीएम उस राज्य का दौरा करते हैं। जाहिर तौर पर वह अपने ही राज्य के लोगों के खिलाफ हिंसा करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का सम्मान करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने भले ही ट्विटर पर अपनी पीड़ा व्यक्त की हो लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम के इस आचरण पर सवाल करने की उनमें हिम्मत नहीं है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की दुर्दशा से हम आहत हैं-बीजेपी

जायसवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक करें कि तमिलनाडु में हिंसा के मौजूदा दौर में बिहार के कितने लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की दुर्दशा से हम आहत हैं और यह एक ऐसा दिन है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने त्रिपुरा और नागालैंड जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों में शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन हम इसको लेकर जश्न मनाने में स्वयं असमर्थ पाते हैं। गौर हो कि बिहार में महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन के जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने चेन्नई गए थे।

तमिलनाडु के डीजीपी ने वीडियो को बताया फर्जी

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु में हुई हिंसा के मामले का पर अविलम्ब संज्ञान लिया गया है और पुलिस महानिदेशक ने तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है। बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु के डीजीपी ने कहा है कि उत्तर भारतीयों और हिन्दी भाषी लोगों पर हमले की पोस्ट बिना तथ्यों की पुष्टि किए की गई हैं और यह भ्रामक एवं अफवाह है। इस बीच तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से किसी भ्रामक समाचार या अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited