फर्जी है तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का वीडियो, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव, कहा- BJP का काम है अफवाह फैलाना

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमलों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया। बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तमिलनाडु दौरे को लेकर निशाना साधा। इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा में बताया कि बिहार के किसी व्यक्ति ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन यह 'फर्जी' है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है। वे गुमराह क्यों कर रहे हैं?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले दिखाने वाले वीडियो पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू (C Sylendra Babu) ने बयान दिया है कि बिहार के किसी व्यक्ति ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन यह 'फर्जी' है। उन्होंने कहा कि दो वीडियो पोस्ट किए गए हैं और दोनों फर्जी हैं। यह दिखाने के लिए किया गया है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूर सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है। वे गुमराह क्यों कर रहे हैं? अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमारी सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों कार्रवाई करेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

प्रवासी मजदूरों पर हमलों पर सीएम नीतीश ने दिया ये निर्देश

संबंधित खबरें
End Of Feed