Patna News: पटना में BJP ने किया शक्ति प्रदर्शन, यादव समाज के लोग पार्टी में हुए शामिल; नित्यानन्द राय ने CM नीतीश पर साधा निशाना

पटना में बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन, सीएम नीतीश समेत महागठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

Patna News: गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी ने पटना में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। राजधानी पटना के बापू सभागार में यादव समाज के 25000 से अधिक लोगों को बीजेपी में शामिल किया गया। यादवों को भाजपा में शामिल कराने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि बिहार में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो उसका पहला फैसला होगा गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाना। केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा में महिलाओं पर नीतीश कुमार की टिप्पणी की तुलना द्रौपदी के चीर हरण से की कहा भरी सभा में द्रौपदी का चीर हरण किया गया।

नीतीश ने विधानसभा में महिलाओं का किया चीर हरण- नित्यानन्द राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कृष्ण की तरह गरीब कल्याण कर रहे हैं। जनसंघ के समय से आप साथ रहे हैं। आज जाति बंधन को तोड़ने की जरूरत है, भरी सभा में द्रौपदी का चीर हरण हुआ था, नीतीश ने विधानसभा में वही किया।

केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने तेजस्वी को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि तेजस्वी ने नीतीश रुपी दु:साशन का साथ देकर महापाप किया। नीतीश कसाई खाना खोल रहे हैं, भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले गो हत्या पर रोक लगायेंगे।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed