Patna: बमबाजी और गोलबारी से पटना यूनिवर्सिटी में फैली दहशत, जानें अब कैसा है कैंपस का हाल

Bombing And Firing in Patna University: बिहार की राजधानी पटना की पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी और फायरिंग से दहशत फैल गई। दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद कैंपस में गोलीबारी और बमबाजी हुई, जिसके पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Patna University

पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी के बाद पसरा खौफ।

Patna University News: पटना विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद कैंपस में बमबाजी और फायरिंग हुई। यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई बमबाजी और गोलीबारी के बाद पूरे परिसर में खौफ पसर गया और छात्रों के बीच दहशत फैल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बरामद किया जिंदा बम, जानें कैंपस का हाल

ऐसी जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस से एक जिंदा बम बरामद किया है। पुलिस ने ये बताया कि इस बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें, जब पुलिस को यूनिवर्सिटी में हंगामे की जानकारी मिली तो कई थानें की पुलिस फोर्स कैंपस में पहुंची।

डीएसपी अशोक सिंह ने बताई घटना से जुड़ी जानकारी

पटना के डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह का कहना है, 'पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई है। बमबाजी, गोलीबारी, पथराव और मारपीट जैसी घटनाएं हुई हैं। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बमबाजी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने एक जिंदा बम बरामद किया। फिलहाल पुलिस कैंपस में कैंप कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले छात्र वहां से भाग गए, आगे की जांच जारी है।'

हॉस्टल के दो छात्र गुटों के बीच हुआ था बवाल

पूछताछ में ये बात सामने आई है कि हॉस्टल के दो छात्र गुटों के बीच विवाद गहरा गया, इकबाल और मिंटो के बीच मारपीट की घटना हुई थी। कई छात्रों ने बताया है कि इसी विवाद के बाद बमबाजी और फायरिंग भी की गई। पुलिस को जांच के दौरान मौके से एक जिंदा बम और खोखे मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी के जरिए उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited