Patna: बमबाजी और गोलबारी से पटना यूनिवर्सिटी में फैली दहशत, जानें अब कैसा है कैंपस का हाल

Bombing And Firing in Patna University: बिहार की राजधानी पटना की पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी और फायरिंग से दहशत फैल गई। दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद कैंपस में गोलीबारी और बमबाजी हुई, जिसके पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी के बाद पसरा खौफ।

Patna University News: पटना विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद कैंपस में बमबाजी और फायरिंग हुई। यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई बमबाजी और गोलीबारी के बाद पूरे परिसर में खौफ पसर गया और छात्रों के बीच दहशत फैल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बरामद किया जिंदा बम, जानें कैंपस का हाल

संबंधित खबरें

ऐसी जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस से एक जिंदा बम बरामद किया है। पुलिस ने ये बताया कि इस बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें, जब पुलिस को यूनिवर्सिटी में हंगामे की जानकारी मिली तो कई थानें की पुलिस फोर्स कैंपस में पहुंची।

संबंधित खबरें
End Of Feed