BPSC Teacher Exam: ये कुंभ का मेला नहीं बिहार का कटिहार रेलवे स्टेशन है, पटना जंक्शन का हाल भी बुरा
BPSC Teacher Exam: 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा से करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जब पद ज्यादा हैं तो अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक है, ऐसे में अन्य राज्यों के परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है।
BPSC Teacher Exam: बिहार में इस समय बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा के कारण हंगामा मचा हुआ है। परीक्षार्थियों की भीड़ से बिहार का हर शहर खचा-खच भरा हुआ है। स्टेशन ऐसे लग रहे हैं जैसे कुंभ का मेला हो गया हो। पटना जंक्शन से लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन तक का हाल बेहाल है। छात्रों का कहना है कि उन्हें कहीं भी रूम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वो स्टेशन पर शरण लेने को मजबूर हैं।
8 लाख परीक्षार्थी
24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा से करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जब पद ज्यादा हैं तो अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक है, ऐसे में अन्य राज्यों के परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है। जिन शहरों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए है, वहां अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। राजधानी पटना में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पटना का हाल बेहाल
पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे हुए हैं। पटना में जिन्होंने पहले होटल और रेस्ट हाउस बुक करवा लिया था, उसे तो ठिकाना मिल गया, जिसने नहीं बुक करवाया था, उसे रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी। पटना के सभी होटल और रेस्ट हाउस बुक हैं। दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी बिहार पहुंचे हैं। पश्चिम चंपारण के बेतिया, आरा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों की स्थिति भी ऐसी ही बनी हुई है।
बाकी जगहों पर भी उमड़ी भीड़
बताया जा रहा है कि बेतिया में बाहर से आए परीक्षार्थियों को रैन बसेरा में ठहराया गया है। छपरा में भी होटल और रेस्ट हाउस भरे हुए हैं। यहां कई परीक्षार्थी स्टेशन और ढाबों में रुके हुए हैं। अचानक परीक्षार्थियों की आई भीड़ के कारण शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited