BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: दूसरे राज्यों से भी पहुंचे अभ्यर्थी, पटना जंक्शन पर अभूतपूर्व भीड़, वायरल हुआ वीडियो
BPSC Teacher Recruitment Exam: बिहार की राजधानी पटना में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थी भारी भीड़ पहुंची है। भारी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी पहुंचे हैं। जिसका नजारा पटना स्टेशन पर देखने को मिला।
BPSC Teacher Recruitment Exam: बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती को लेकर आज से 3 दिनों तक परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे प्रदेशों के भी परीक्षार्थियों को बिहार सरकार ने परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है ऐसे में पटना जंक्शन पर परीक्षा देने कई अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थियों की काफी भीड़ दिखी। कुछ विद्यार्थी रात को स्टेशन पर पढ़ाई करते नजर आए।संबंधित खबरें
परीक्षार्थियों ने बताया कि होटल न मिलने के कारण स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। वहीं पटना जंक्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने से पहले पटना जंक्शन पर काफी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़,वहीं पटना आरपीएफ के एएसआई कमलेश कुमार सिंह ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है और कहा है आज तक पटना जंक्शन पर ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited