Valentine in Patna: पटना में वैलेंटाइन पर पार्टनर के लिए इन जगहों से खरीदें गिफ्ट

Best Market in Patna For valentine Gift: इस वैलेंटाइन वीक में आपको कई हाईटेक उपहार मिल रहे हैं। वैलेंटाइन स्पेशल के रूप में स्मार्टफोन, स्मार्टबैंड, मिनी कैमरा, पावर बैंक, स्मार्ट स्केल, स्मार्ट पीकर, फीचर मोबाइल फोन मिल रहे हैं। आप अपने पार्टनर को यह गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कई उपहार हैं। जैसे ग्रीटिंग कार्ड, घड़ी, टेडीबीयर, लॉकेट आदि।

पटना में खूब हुई टेडी बीयर की बिक्री

मुख्य बातें
  • 100 रुपए से 5000 रुपए तक के आकर्षक उपहार
  • बोरिंग रोड में कई दुकानों में बेहतरीन गिफ्ट आइटम
  • बाजार में कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी उपलब्ध


Valentine 2023 in Patna: पटना का बाजार वैलेंटाइन वीक का ध्यान में रखकर सजा हुआ है। पूरे बोरिंग रोड में गिफ्ट दुकानों की स्पेशल सजावट की गई है। खरीदारों के लिए स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं, गिफ्ट में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड, म्यूजिकल कार्ड्स, सॉफ्ट टॉयल, कॉफी मग, टेडी बीयर, परफ्यूम, रंग-बिरंगे फूल अधिक बिक रहे हैं। इसके अलावा गहने, स्लैम बुक की भी बिक्री है। इस साल प्रेमी जोड़े 300 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक का सॉफ्ट टॉयज खरीद रहे हैं। कपल मग 499 रुपए से लेकर 599 रुपए तक का है।

संबंधित खबरें

बोरिंग रोड स्थित आर्चीज गैलरी में शुक्रवार को प्रेमी जोड़ों की काफी भीड़ रही। इन लोगों ने टेडी, हार्ड और पिलो खरीदे। सबसे महंगा गिफ्ट 7000 रुपए का सॉफ्ट टॉयज है। डाकबंगला चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में हार्ट शेप पेंडेंट, फिंगर रिंग और ब्रेसलेट भी खूब बिका। इतना ही नहीं 500 रुपए के चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स की भी खूब खरीदारी हो रही है।

संबंधित खबरें

टेडी बीयर की रही सबसे अधिक मांगलड़कियों को स्टफ्ट खिलौने बहुत पसंद होते हैं। गले से टेडी को लगाकर सोना भी अच्छा लगता है। इस कारण से टेडी बीयर की सबसे अधिक मांग रही। 200 रुपए से लेकर 5500 रुपए तक के टेडी बीयर की बिक्री हुई। सबसे अधिक रेड रंग के टेडी बीयर की मांग रही है। हथुआ मार्केट स्थित गिफ्ट कॉर्नर में सुबह 11 बजे से ही प्रेमी जोड़ों की भीड़ जुटने लगी। कई प्रेमी जोड़ों ने दो-दो टेडी बीयर लिए। एक अपनी पसंद की तो एक अपने पार्टनर की पसंद की।

संबंधित खबरें
End Of Feed