बिहार के नवादा में UGC-NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

UGC NET Paper Leak Case: बिहार के नवादा में यूजीसी पेपर लीक की जांच करने वाली टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फाइल फोटो।

UGC NET Paper Leak Case: बिहार के नवादा में यूजीसी नेट पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर दिया गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जांच टीम को फेक बताया और फिर हमला कर दिया। इसके साथ ही दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसमें कुछ लोगों को चोट आई हैं। वहीं, हमले से जुड़े मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

चार लोगों की गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम पुलिस के साथ नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना-कसियाडीह पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने टीम को फर्जी बताकर हमला कर दिया। इस मामले में रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आठ लोगों को नामजद बनाया गया है। साथ ही 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी से लौटते वक्त हमला

बता दें कि सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची थी और छापेमारी के बाद लोगों से पूछताछ कर वापस लौट रही थी, तभी कुछ लोगों ने सीबीआई टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में कुछ लोग चोटिल भी हुए और सीबीआई टीम के दो वाहनों में तोड़फोड़ भी किया गया। हमले के बाद रजौली थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हिरासत में लिया।

End Of Feed