Darbhanga Aiims बनने का रास्ता साफ, प्रस्तावित भूमि पर लगी मुहर; जल्द शुरू होगा निर्माण
Darbhanga Aiims: दरभंगा एम्स बनने का रास्ता साफ हो गया। केंद्रीय कमेटी ने शोभन में प्रस्तावित भूमि को हरी झंडी दिखा दी है। इसके बाद अब राज्य सरकार प्रस्तावित जमीन केंद्र सरकार को हस्तांतरित करेगी, फिर एम्स निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि दरभंगा एम्स कई वर्षों से लटका हुआ था।
फाइल फोटो।
Darbhanga Aiims: बिहार के दरभंगा में वर्षों से लटके एम्स (Darbhanga Aiims) बनने का रास्ता साफ हो गया है। दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित भूमि को केंद्रीय कमिटी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। कमेटी की तरफ से हरी झंडी मिल जाने के बाद अगली प्रक्रिया अपनाई जाएगी और राज्य सरकार द्वारा एम्स निर्माण के लिए केंद्र को जमीन सौंपी जाएगी, जिसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रस्तावित भूमि पर कमेटी की मुहर
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि दरभंगा के शोभन में ही एम्स (Darbhanga Aiims) बनेगा। राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा कि हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के निकट प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण करने 18-19 मार्च 2024 को दरभंगा आई केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में उक्त भूमि को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है। इसके बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार केंद्र को सौंपेगी जमीन
बता दें कि प्रस्तावित भूमि पर एम्स निर्माण की मंजूरी मिल जाने के बाद, राज्य सरकार अब जल्द ही संपूर्ण भूमि (150 एकड़ से अधिक) केंद्र को हस्तांतरित कर देगी। साथ ही अपने संसाधनों से उक्त स्थल पर बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने तथा वहां तक फोर लेन कनेक्टिविटी देने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी।
डीएमचीएच का होगा पुनर्विकास
संजय झा ने बताया कि शोभन में एम्स का निर्माण होने से दरभंगा शहर को एक नया विस्तार मिलेगा और नये क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। इससे नये क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही, राज्य सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) का भी पुनर्विकास करा रही है। वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए ₹2742.04 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited