पटना में चैती छठ की तैयारियां शुरू, नगर निगम अर्घ्य के लिए गंगा के 41 घाटों को कर रही तैयार
15 अप्रैल को चैती छठ का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए पटना में घाट तैयार किए जा रहे हैं। पटना नगर निगम गंगा नदी में पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार कर रहा है।
चैती छठ के लिए तैयार किए जा रहे घाट
Patna News: चैती छठ की तैयारियां शुरू कर दि गई हैं। 15 अप्रैल को चैती छठ का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए पटना में घाट तैयार किए जा रहे हैं। पटना नगर निगम गंगा नदी में पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार कर रहा है। इस पर काम शुरू हो गया है। पाटलिपुत्र अंचल पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट के बीच करीब नूतनराजधानी अंचल एकमात्र घाट महेंद्रु और बांकीपुर अंचल कालीघाट से लेकर पथरी घाट के बीच 12 सीढ़ियों वाले घाटों पर तैयारी कि जा रही है।
अजीमाबाद अंचल नौ घाटों पर गायघाट से महाराजगंज घाट और पटना सिटी अंचल मिचाईघाट से लेकर दीदारगंज स्थित महावीर घाट तक अर्घ्य की व्यवस्था में जुटा है। बताया गया कि दीघा पाटीपुल घाट से महेंद्रु घाट तक गंगा के घाट बेहतर स्थिति में हैं। इन घाटों तक वाहन से जाया जा सकता है। रास्ते बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि फसल की वजह से पार्किंग बनाने में समस्या आ सकती है।
नगर निगर चैती छठ में जुटी
जलस्तर में कमी के कारण गंगा घाटों से दूर चली गई हैं। कालीघाट से पटना सिटी के घाट तैयार करने में परेशानी आ रही है। गंगा जेपी सेतु के अगले भाग तक गंगा का पानी चल गया है। कालीघाट से भी गंगा दूर हो गयी हैं। महापौर सीता साहू ने बताया कि नगर निगम का प्रयास है कि समय रहते सुरक्षित घाट तैयार किया जाए। इसके लिए नगर निगम अपनी पूरी ताकत से काम कर रहा है।
इन घाटों को किया जा रहा तैयार
बांकीपुर अंचल में सीढ़ी वाले कुल 12 घाट हैं। जिनमें काली घाट, कमद घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, बड़हरवा घाट, ला कॉलेज घाट, रानी, घाघा घाट, रोशन घाट, चौधरी घाट, और पत्थरी घाट। अजीमाबाद अंचल घाट है, जिनमें गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मितन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट है। पटना के नूचन राजधानी अंचल में एक गंगा घाट सात तालाब है। वहीं नूतनराजधानी अंचल में गंगा किनारे सिर्फ महेंद्रु घाट है। इसके साथ तालाबों में ब्रतियों के लिए व्यवस्था कर रहा है। वार्ड तीन में महुआबाग भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited