Patna Rail Update : 18 पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय, जानें रविवार से कब कौन ट्रेन खुलेगी

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रविवार से पैसेंजर ट्रेनों के समय में अहम बदलाव हुआ है। यह बदलाव रेलवे ने दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों के समय में किया है। इसको लेकर रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है। दो दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला गया है। ऐसे में आप अपनी यात्रा को लेकर ट्रेनों के समय की जानकारी जरूर हासिल कर लें।

patna junction

पटना जंक्शन, जहां से खुलने वाली ट्रेनों का बदला है समय

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पटना-गया मेमू ट्रेन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी
  • बरौनी-दानापुर मेमू सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी
  • तिलैया-दानापुर रात 12.55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी

Bihar Rail News: दानापुर और समस्तीपुर मंडल की 18 पैसेंजर ट्रेनों के आने और रवाना होने के समय में बदलाव हुआ है। रविवार से 18 पैसेंजर ट्रेनें बदले हुए समय पर परिचालित की जाएंगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रेन नंबर 03337 पटना-गया मेमू ट्रेन अब गया स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। पहले ट्रेन सुबह 9.05 बजे पहुंचती थी। इसी तरह 03335 पटना-गया मेमू ट्रेन गया स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। बता दें इन ट्रेनों में ज्यादातर हर दिन सफर करने वाले लोग होते हैं। यह नौकरी-पेशा वाले लोग होते हैं।

ट्रेन नंबर 03263 पटना-गया मेमू ट्रेन दोपहर 1.05 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 03217 बरौनी-दानापुर मेमू ट्रेन सुबह 9.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03286 आरा-पटना मेमू ट्रेन सुबह 5.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03353 पटना-गया मेमू ट्रेन सुबह 11 बजे गया स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03222 आरा-पटना मेमू ट्रेन सुबह 8.45 बजे पटना जंक्शन, ट्रेन नंबर 03629 तिलैया-दानापुर रात 12.55 बजे दानापुर स्टेशन, ट्रेन नंबर 03268 पटना-किऊल मेमू ट्रेन रात 2.05 किऊल स्टेशन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का भी आगमन समय बदला

ट्रेन नंबर 03224 फतुहा-राजगीर मेमू ट्रेन रात 8.30 बजे राजगीर स्टेशन, ट्रेन नंबर 05243 सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन रात 8.35 बजे, ट्रेन नंबर 05222 समस्तीपुर-सहरसा रात 11.25 बजे, ट्रेन नंबर 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रात 8.35 बजे, ट्रेन नंबर 05514 जयनगर-समस्तीपुर दोपहर 12.43 बजे समस्तीपुर स्टेशन, ट्रेन नंबर 05221 सहरसा-समस्तीपुर सुबह 3.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन, ट्रेन नंबर 05209 रक्सौल-नरकटियागंज रात 9.05 बजे नरकटियागंज स्टेशन और ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू दोपहर 1.10 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

राजगीर-आनंद विहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल होली स्पेशन तीन ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक हर शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से रात 8 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 से 25 मार्च तक हर शनिवार और मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 05577/05578 सहरसा-अंबाला-सहरसा और ट्रेन नंबर 05269/05270 मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल चलाई जाएगी। 15 फरवरी से ट्रेन नंबर 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का पुसौला स्टेशन पर ठहराव होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited