Patna Rail Update : 18 पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय, जानें रविवार से कब कौन ट्रेन खुलेगी

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रविवार से पैसेंजर ट्रेनों के समय में अहम बदलाव हुआ है। यह बदलाव रेलवे ने दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों के समय में किया है। इसको लेकर रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है। दो दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला गया है। ऐसे में आप अपनी यात्रा को लेकर ट्रेनों के समय की जानकारी जरूर हासिल कर लें।

पटना जंक्शन, जहां से खुलने वाली ट्रेनों का बदला है समय

मुख्य बातें
  • पटना-गया मेमू ट्रेन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी
  • बरौनी-दानापुर मेमू सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी
  • तिलैया-दानापुर रात 12.55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी

Bihar Rail News: दानापुर और समस्तीपुर मंडल की 18 पैसेंजर ट्रेनों के आने और रवाना होने के समय में बदलाव हुआ है। रविवार से 18 पैसेंजर ट्रेनें बदले हुए समय पर परिचालित की जाएंगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रेन नंबर 03337 पटना-गया मेमू ट्रेन अब गया स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। पहले ट्रेन सुबह 9.05 बजे पहुंचती थी। इसी तरह 03335 पटना-गया मेमू ट्रेन गया स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। बता दें इन ट्रेनों में ज्यादातर हर दिन सफर करने वाले लोग होते हैं। यह नौकरी-पेशा वाले लोग होते हैं।

संबंधित खबरें

ट्रेन नंबर 03263 पटना-गया मेमू ट्रेन दोपहर 1.05 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 03217 बरौनी-दानापुर मेमू ट्रेन सुबह 9.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03286 आरा-पटना मेमू ट्रेन सुबह 5.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03353 पटना-गया मेमू ट्रेन सुबह 11 बजे गया स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03222 आरा-पटना मेमू ट्रेन सुबह 8.45 बजे पटना जंक्शन, ट्रेन नंबर 03629 तिलैया-दानापुर रात 12.55 बजे दानापुर स्टेशन, ट्रेन नंबर 03268 पटना-किऊल मेमू ट्रेन रात 2.05 किऊल स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

इन ट्रेनों का भी आगमन समय बदला

संबंधित खबरें
End Of Feed