Chardham Yatra: बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, चार और यात्रियों की गई जान, मृतकों की संख्या 150 पार

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार को चार और यात्रियों की मौत हो गई है। इनमें दो यात्रिओं की मौत यमुनोत्री धाम और दो की मौत बदरीनाथ में हुई। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के जान गंवाने का आंकड़ा 157 पहुंच गया है।

चारधाम यात्रा (फोटो साभार - ट्विटर)

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को चार और यात्रियों की जान चली गई है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार बदरीनाथ में दो यात्रियों की मौत हुई है और दो यात्रिओं की जान यमुनोत्री धाम में चली गई। इसी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की मौत का आंकड़ा 157 पहुंच गया है।

केदारनाथ में सबसे अधिक मौत हुई

चारधाम यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा मौत केदारनाथ धाम में हुई। यहां पर जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 73 हो गई है। वहीं बदरीनाथ में अब तक 38 यात्रियों की मौत हुई है। इसके अलावा गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री में 29 यात्रियों की जान गई है।

End Of Feed