छपरा नाव हादसा: सरयू नदी में पलटी नाव, 3 शव बरामद, 7 लापता, 9 तैरकर निकले

छपरा नाव हादसा: छपरा में सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। तीन शव को बरामद किया गया है। घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

Chhapra boat capsize

छपरा में पलटी नाव (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

छपरा नाव हादसा: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है। छपरा के सरयू नदी में एक नाव पलट गई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

ये भी पढ़ें- मुझे पकड़ लेते और कुकर्म करते, गुप्तांग में डाल देते लाइटर- MP के नशामुक्ति केंद्र में हुई ऐसी हैवानियत, सिहर जाएंगे आप

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छपरा में सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। तीन शव को बरामद किया गया है। घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है।

नाव पर सवार लोगों में ज्यादातर किसान

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी। तीन शव को बरामद किया गया है, जबकि करीब एक दर्जन लोग अभी भी लापता हैं। जिनका पता लगाने में लोग जुटे हैं। वही घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

दो महिलाओं की मौत

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे हुए इस हादसे में डूबीं दो महिलाओं के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि सात अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर कुल 18 व्यक्ति सवार थे जिनमें से नौ तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए। जिलाधिकारी ने बताया कि नदी से तैरकर बाहर निकले लोगों ने बताया कि यह हादसा नौका के नदी की तेज धार में फंसकर असंतुलित हो जाने के कारण हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited