बिहार में YouTube देखकर बच्चे बना रहे थे बम! तभी हुआ धमाका; पांच बच्चे झुलसे

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ बच्चे यूट्यूब वीडियो देखकर बम बना रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। इसमें पांच बच्चे बुरी तरह से घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि ये सभी बच्चे पढ़कर आ रहे थे, तभी इसके मन में ऐसा करने का ख्याल आया।

AI Image. (सांकेतिक)

मुख्य बातें
  • बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना।
  • यूट्यूब देखकर कर रहे थे एक्सपेरिमेंट।
  • सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती।

Bihar News: बिहार से अक्सर अजीबोगरीब खबरें आती रहती है, जिस वजह से राज्य सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार की खबर पढ़कर आप अपने बच्चों को लेकर सावधान हो जाइए, क्योंकि खबर ही ऐसी है। बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ छोटे बच्चे यूट्यूब देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे, तभी धमाका हो गया। इस धमाके में पांच बच्चे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

टॉर्च में भरा विस्फोटक पदार्थ

जानकारी के अनुसार, ये सभी बच्चे यूट्यूब वीडियो देख रहे थे और टॉर्च में माचिस का मसाला भरकर उसमें बैटरी लगा दिया। इसके बाद जैसे ही उसने टॉर्च को ऑन किया, एक जोरदार धमाका हो गया और देखते ही देखते पांच बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

बच्चे अस्पताल में भर्ती

इस घटना पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये सभी छोटे बच्चे हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। इस दौरान उसने टॉर्च में माचिस का मसाला डाला और बैटरी लगाकर उसे ऑन कर दिया, तभी विस्फोट हो गया।

End Of Feed