Patna Children Park: पटना गांधी मैदान का चिल्ड्रेन पार्क फिर होगा चालू, जिम समेत हैं कईं सुविधाएं

Patna Children Park Reopen: नए साल में राजधानी के लोगों को फिर से चिल्ड्रेन पार्क की सौगात मिलेगी। कोरोना काल में बंद हुआ शहर का प्रसिद्ध चिल्ड्रेन पार्क फिर से चालू होने वाला है। यहां बच्चों के साथ बड़े भी मनोरंजन कर सकेंगे। यह पार्क तमाम सुविधाओं से लैस है। कोरोना काल से पहले पार्क में काफी संख्या में बच्चे एवं बड़े हर दिन जुटते थे।

Patna Gandhi maidan children park

गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क फिर होगा चालू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कोरोना संक्रमण फैलने पर बंद हुआ था पार्क
  • श्रीकृष्ण विकस स्मारक समिति ने की कवायद शुरू
  • नगर निगम के अधिकारियों को मिली पार्क खोलने की जिम्मेदारी
Patna News: शहर के गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क के दिन बहुरेंगे। पार्क का कायाकल्प होना है। यह काफी समय से जर्जर पड़ा है। अब श्रीकृष्ण विकास स्मारक समिति ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद तेज की है। समिति ने इसके सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों को दी है। इसके अलाव गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण और मैदान से आने वाली आय के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो इस मामले में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी।
साल 2019 में कोरोना संक्रमण फैलने पर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाई गई थी। फिर सुबह में टहलने की इजाजत दी गई। हालांकि ज्ञान भवन के सामने गांधी मैदान के अंदर बना चिल्ड्रेन पार्क बंद ही रखा गया था। इस पार्क में जिम भी है। काफी समय से पार्क के बंद रहने के कारण गंदगी फैली है। बच्चों के खेलने के उपकरण एवं झूले जर्जर हो चुके हैं।

झूले-चरखे एवं अन्य साधनों का लाभ नहीं ले पा रहे बच्चे

अब गांधी मैदान में हर दिन सैकड़ों लोग सैर-सपाटा करने आते हैं। ऐसे में चिल्ड्रेन पार्क के बंद होने से इसमें कोई प्रवेश नहीं कर पा रहा। इससे विभाग को भी राजस्व का नुकसान हो रहा। दूसरी ओर बच्चे के लिए लगे झूले, चरखे एवं अन्य साधन बेकार पड़े हैं। अब 26 जनवरी के बाद इस पार्क को शुरू किए जाने की पूरी संभावना है। गांधी मैदान में डिजनीलैंड पार्क भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।

शहर में 62 पार्कों में नहीं लगती है एंट्री फीस

पटना शहर में 62 पार्क ऐसे हैं, जहां प्रवेश मुफ्त है। वहीं, 12 पार्कों में एंट्री फी लगती है। निशुल्क प्रवेश वाले पार्कों में सेक्टर डी 46 पार्क, कंकड़बाग सेक्टर डी 44 पार्क, कंकड़बाग मलाही पार्क, कंकड़बाग मेन पार्क, जय प्रभा हास्पिटल के पास पार्क, एलआईसी कॉलोनी पार्क, राम सुंदर दास पार्क, कंकड़बाग प्रोफेसर कालोनी पार्क, कंकड़बाग के सेक्टर पार्क, कंकड़बाग 31 ए सेक्टर पार्क, कंकड़बाग रामाश्रय सिंह पार्क, कंकड़बाग रेंटल फ्लैट पार्क, कंकड़बाग डिफेंस कालोनी पार्क, कंकड़बाग मंजू कुमारी पार्क, रेंटल फ्लैट पार्क, जनता फ्लैट पार्क, कंकड़बाग के सेक्टर (पश्चिम भाग) हनुमान नगर पार्क स्लम पार्क, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क सेक्टर छह बैंक मेंस कॉलोनी, बैंक मेंस कॉलोनी पार्क, बी हाउसिंग कॉलोनी कंकड़बाग, बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी, कंकड़बाग वार्ड 33 जे सेक्टर एमआईजी पार्क,शालीमार, कंकड़बाग C सेक्टर, कंकड़बाग A-44, कंकड़बाग F सेक्टर पार्क आदि हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited