Patna Children Park: पटना गांधी मैदान का चिल्ड्रेन पार्क फिर होगा चालू, जिम समेत हैं कईं सुविधाएं

Patna Children Park Reopen: नए साल में राजधानी के लोगों को फिर से चिल्ड्रेन पार्क की सौगात मिलेगी। कोरोना काल में बंद हुआ शहर का प्रसिद्ध चिल्ड्रेन पार्क फिर से चालू होने वाला है। यहां बच्चों के साथ बड़े भी मनोरंजन कर सकेंगे। यह पार्क तमाम सुविधाओं से लैस है। कोरोना काल से पहले पार्क में काफी संख्या में बच्चे एवं बड़े हर दिन जुटते थे।

गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क फिर होगा चालू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कोरोना संक्रमण फैलने पर बंद हुआ था पार्क
  • श्रीकृष्ण विकस स्मारक समिति ने की कवायद शुरू
  • नगर निगम के अधिकारियों को मिली पार्क खोलने की जिम्मेदारी


Patna News: शहर के गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क के दिन बहुरेंगे। पार्क का कायाकल्प होना है। यह काफी समय से जर्जर पड़ा है। अब श्रीकृष्ण विकास स्मारक समिति ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद तेज की है। समिति ने इसके सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों को दी है। इसके अलाव गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण और मैदान से आने वाली आय के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो इस मामले में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी।
संबंधित खबरें
साल 2019 में कोरोना संक्रमण फैलने पर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाई गई थी। फिर सुबह में टहलने की इजाजत दी गई। हालांकि ज्ञान भवन के सामने गांधी मैदान के अंदर बना चिल्ड्रेन पार्क बंद ही रखा गया था। इस पार्क में जिम भी है। काफी समय से पार्क के बंद रहने के कारण गंदगी फैली है। बच्चों के खेलने के उपकरण एवं झूले जर्जर हो चुके हैं।
संबंधित खबरें

झूले-चरखे एवं अन्य साधनों का लाभ नहीं ले पा रहे बच्चे

अब गांधी मैदान में हर दिन सैकड़ों लोग सैर-सपाटा करने आते हैं। ऐसे में चिल्ड्रेन पार्क के बंद होने से इसमें कोई प्रवेश नहीं कर पा रहा। इससे विभाग को भी राजस्व का नुकसान हो रहा। दूसरी ओर बच्चे के लिए लगे झूले, चरखे एवं अन्य साधन बेकार पड़े हैं। अब 26 जनवरी के बाद इस पार्क को शुरू किए जाने की पूरी संभावना है। गांधी मैदान में डिजनीलैंड पार्क भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed