Bihar Flood: बिहार के कई जिले जलमग्न, CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण
Bihar Flood: बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। खासकर उत्तर बिहार के ज्यादातर जिले जलमग्न हो चुके हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने विभिन्न जगहों पर चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया।

हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम।
Bihar Flood: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। नेपाल की सीमा पर एक बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने 12 से अधिक जिलों में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। कोसी और गंगा नदियां पिछले कुछ दिनों से उफान पर हैं, जिसके कारण इससे सटे इलाके जलमग्न हो गए हैं।
सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट, दवाइयां और पॉलीथीन शीट जैसी राहत सामग्री उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार निगरानी करते रहे। उन्होंने कहा कि अभियंता पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते रहें।
राहत-बचाव कार्यों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग राहत कार्य के लिए और किस तरह के संसाधनों की जरूरत है, इसका भी आकलन करता रहे। उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में कठिनाई हो रही है, उन क्षेत्रों में फूड पैकेट्स और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वायु सेना की मदद ली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां लोग शरण लिये हुए हैं, वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायें। सामुदायिक रसोई में भोजन की समुचित व्यवस्था रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखें। पशु चारा के साथ-साथ पशुओं की इलाज की भी पूरी व्यवस्था रखें।
अब तक कितने लोग- जिले प्रभावित?
जल संसाधन विभाग द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार गंडक कोसी, बागमती, महानंदा और अन्य नदियों में आयी बाढ़ के कारण 16 जिलों के लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। गंगा नदी के किनारे बसे बिहार के 12 जिलों बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार में पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और करीब 25 लाख लोग प्रभावित हैं। इसके अलावा, अब तक पांच लोगों की जान भी जा चुकी है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

Kaithal News: व्हाट्सऐप के डेटा ने खोला देवेंद्र सिंह का राज, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Traffic Advisory: IPL के चलते प्रभावित रहेगा दिल्ली में ट्रैफिक, देखें एडवाइजरी

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में जारी ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम का नया रंग; रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के दरमियान सावधानी बरतने की सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited