अपने ही नेता पर बिफरे सीएम नीतीश कुमार, फौज में 30 फीसद मुस्लिम कोटा पर दिया था बयान

क्या इंडियन ऑर्मी में मुसलमानों के लिए कोटा होना चाहिए। जेडीयू के एक नेता गुलाम रसूल बलयावी ने इस तरह का बयान दिया था। इस बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को कुछ अधिक बोलने की आदत होती है।

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलयावी पर नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि जेडीयू के नेता गुलाम रसूस बलयावी ने भारतीय फौज में मुस्लिमों के लिए 30 फीसद आरक्षण की वकालत की थी। नीतीश कुमार ने कहा कि वो इस मुद्दे पर बलयावी से स्पष्टीकरण मांगेंगे। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि ज्यादातर लोगों को कुछ अधिक बोलने की आदत होती है। जब वो बलयावी से मिलेंगे तो जरूर मालूमात करेंगे कि उन्होंने क्या और क्यों बोला।

संबंधित खबरें

बलयावी ने क्या कहा था

बलयावी ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का सामना करने में डरती है तो सेना में 30 फीसद जॉब मुस्लिमों को दे दें। जब पाकिस्तान ने मिसाइल बना भारत को डराने की कोशिश की तो वो मुसलमान का बेटा एपीजे अब्दुल कलाम थे जिन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।हालांकि पार्टी ने बलयावी के बयान से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश झा ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं। पार्टी सदैव से सेना का सम्मान करती है।

संबंधित खबरें

योगगुरु रामदेव पर भी साधा था निशाना

संबंधित खबरें
End Of Feed